स्वामी विवेकानन्द डिग्री कॉलेज, झाँसी में आपका स्वागत है  

svmjhs595@gmail.com

shape

About Us

About

स्वामी विवेकानन्द कॉलेज बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का कला संकाय वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय तथा बी.एड. के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने वाला कॉलेज है। छात्र संख्या की दृष्टि से यह विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा कॉलेज है। इस प्रकार पूरे बुन्देलखण्ड सम्भाग में उच्च शिक्षा की प्रगति में संस्था का विशिष्ट स्थान है।

2006 से स्थापित यह महाविद्यालय लगभग 18 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सापेक्ष दृष्टि से पिछड़े इस बुन्देलखण्ड अंचल की जनता की उच्च शिक्षा सम्बन्धी सेवा कर रहा है।

संस्था के अतीत में महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त छात्रों ने राजनीति, शिक्षा, क्रीड़ा, समाज सेवा में कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश व देश में अपना स्थान व पहचान बनाई है। संस्था प्रवेशार्थियों से भी उपलब्धियों के नये आयामों के स्पर्श की अपेक्षा रखती है।

मनचाहे विषय लेने के लिए एक मात्र विकल्प"